रामनगर। विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन बुधवार सुबह 6 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया, जिससे नए पर्यटन सत्र का औपचारिक आगाज हो गया। मानसून के बाद खुलने के साथ ही देश-विदेश से सैलानी जंगल सफारी का आनंद लेने पहुंचे और क्षेत्र में फिर से पर्यटन की रौनक लौट आई।

उद्घाटन समारोह में उपनिदेशक राहुल मिश्रा, एसडीओ अमित ग्वासाकोटी, रेंज अधिकारी नवीन पांडे, वनकर्मी और क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। सभी ने रिबन काटकर और पर्यटकों से भरी जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिए रवाना किया।

कॉर्बेट पार्क का बिजरानी जोन मानसून के दौरान 30 जून को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया जाता है। मौसम साफ होने के बाद 15 अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र की शुरुआत होती है। बिजरानी जोन पार्क के सबसे लोकप्रिय पर्यटन जोनों में शामिल है और यहाँ सुबह व शाम दो पाली में 30-30 जिप्सियों की सफारी संचालित होती है। पहले दिन ही सभी स्लॉट पूरी तरह बुक रहे।

यह जोन घने जंगल, हरे-भरे मैदान और विविध वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ बाघ, हाथी, हिरण, मोर, तोता और कई पक्षी प्रजातियां देखी जा सकती हैं। दिल्ली, देहरादून, जयपुर, लखनऊ और गुजरात से आए पर्यटकों ने सफारी का अनुभव रोमांचक बताया।

उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि पार्क प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सफारी मार्गों की मरम्मत, जिप्सियों की फिटनेस जांच और नेचर गाइड्स को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी चालकों और गाइड्स को नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ढिकाला जोन 15 नवंबर से खोला जाएगा और उसी दिन नाइट स्टे की सुविधा भी शुरू होगी, जिसका सैलानी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *