काशीपुर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने मंगलवार को शहर के स्पा सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक मॉल में संचालित “कूल स्पा सेंटर” से दूसरे प्रदेश की तीन युवतियां मिलीं। अनियमितताएं और आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने पर टीम ने स्पा सेंटर को सील कर दिया।
जिला एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि क्षेत्र के स्पा और कैफे सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने एसएसआई अनिल जोशी और पुलिस बल के साथ प्रिया मॉल में छापेमारी की।
जांच के दौरान “कूल स्पा सेंटर” में ग्राहक रजिस्टर, पुलिस सत्यापन, ग्राहक आईडी, लाइसेंस और थैरेपिस्ट प्रमाणपत्र जैसी आवश्यक जानकारी नहीं मिली। वहीं, सेंटर में मौजूद तीन युवतियां दूसरे प्रदेश की पाई गईं, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया।
टीम को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। मामले की सूचना परगना मजिस्ट्रेट को दी गई, जिनके निर्देश पर कानूनगो अरुण कुमार ने पहुंचकर स्पा सेंटर को सील कर दिया।
प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि स्पा सेंटर के संचालक के खिलाफ थाना काशीपुर में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।