काशीपुर। दीपावली से पहले जिले की वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सक्रिय हो गया है। सोमवार को काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय और रुद्रपुर के जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में रेस्पिरेबल डस्ट सैंपलर मशीनें स्थापित की गईं।
इन मशीनों के जरिए 13 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक जिले की हवा की गुणवत्ता पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। यह मॉनिटरिंग 24 घंटे थर्ड पार्टी के माध्यम से की जाएगी ताकि दीपावली के दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में होने वाले उतार-चढ़ाव का सही आंकलन किया जा सके।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एस.पी. सिंह ने बताया कि दीपावली से पहले और बाद में वायु गुणवत्ता में हुए बदलावों का अध्ययन किया जाएगा। साथ ही त्योहार से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक ध्वनि प्रदूषण की भी जांच होगी। विभाग ध्वनि स्तर से जुड़े आंकड़े दर्ज कर पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।