देशभर में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामलों ने हड़कंप मचा रखा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने अहमदाबाद निर्मित रेस्पिफ्रेश टीआर कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया है। गुजरात में बने इस सिरप के सैंपल कई राज्यों की जांच में फेल हो चुके हैं।
राज्य सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोल्डड्रिफ और डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड वाले सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही राज्य के मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों में छापेमारी की गई और 49 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामलों के बाद केंद्र सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की थी। इसके तहत 2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न देने और 4 साल से कम उम्र के बच्चों के मामले में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए थे।
ड्रग विभाग ने कहा कि प्रतिबंधित सिरप के साथ-साथ पूर्व में प्रतिबंधित अन्य दवाओं का स्टॉक भी दुकानों से हटाया जा रहा है, और डॉक्टरों को इन सिरप को प्रिस्क्राइब न करने की चेतावनी दी गई है। राज्य सरकार ने साफ किया है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रतिबंधित दवाओं पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।