दशहरा मेला देखने के बाद घर लौट रहे बरी निवासी सतविंदर सिंह (38) और उनके दोस्त हरदया कलकड़ा को बृहस्पतिवार शाम सितारगंज की ओर से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में सतविंदर की मौत हो गई, जबकि हरदया गंभीर रूप से घायल है।
स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सतविंदर को मृत घोषित किया। हरदया का उपचार जारी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के अनुसार, चालक रुद्रपुर निवासी है और उसकी तलाश की जा रही है।
इसी दिन रामनगर निवासी जितेंद्र सिंह (24) को बाइक से काशीपुर लौटते समय धनौरी के पास तेज वाहन ने टक्कर मार दी। घायल युवक को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वाहन चालक मौके से फरार हो गया।