अमेरिका की राजनीति में नफ़रत और कट्टरता का एक नया चेहरा सामने आया है। डोनाल्ड ट्रंप के MAGA अभियान की कट्टर समर्थक और रिपब्लिकन पार्टी की पूर्व उम्मीदवार वैलेंटीना गोमेज ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो साझा किया है, जिसने दुनियाभर में हलचल मचा दी है।
वीडियो में गोमेज मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान को जलाते हुए दिखती हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा – “मैं टेक्सास से इस्लाम को हमेशा के लिए मिटा दूंगी। हे ईश्वर, मेरी मदद करो।”
मुसलमानों पर हमला और धमकी
गोमेज ने मुसलमानों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे “ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्या” कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर वह कांग्रेस तक पहुँचीं, तो अमेरिका को इस्लाम से पूरी तरह मुक्त कर देंगी। साथ ही उन्होंने मुसलमानों को अमेरिका छोड़कर “57 मुस्लिम देशों” में जाने की सलाह भी दी।
विवादों से पुराना नाता
यह पहली बार नहीं है जब गोमेज ने मुस्लिम विरोधी बयान दिया हो। इसी साल मई में उन्होंने टेक्सास स्टेट कैपिटल में आयोजित एक मुस्लिम रैली में घुसकर मंच पर कब्जा कर लिया था और भड़काऊ भाषण दिया था। तब भी उन्होंने कहा था – “टेक्सास में इस्लाम की कोई जगह नहीं है।”
बढ़ सकती है वैश्विक नाराज़गी
विशेषज्ञों का कहना है कि कुरान जलाने जैसी हरकतें न केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया में धार्मिक तनाव को हवा दे सकती हैं। अभी तक किसी भी मुस्लिम देश की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मामला बड़ा अंतरराष्ट्रीय विवाद बन सकता है।