उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बीएसएफ के जवान राहुल (28) ने शनिवार दोपहर अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को सीने से लगाकर गंगा बैराज पुल से छलांग लगा दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
दरअसल, राहुल की पत्नी मनीषा ने भी पांच दिन पहले विवाद के बाद गंगा में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। पत्नी की गुमशुदगी और उस पर लगे दहेज प्रताड़ना के आरोपों से परेशान होकर ही राहुल ने यह कदम उठाया।
घटना कैसे हुई?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार को करीब डेढ़ बजे राहुल टैक्सी से गंगा बैराज पुल पर पहुंचा। उसने पहले चप्पलें उतारीं, मोबाइल नीचे रखा और बेटे को सीने से लगाकर रेलिंग पर चढ़ गया। अचानक उसने नदी में छलांग लगा दी। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दोनों गंगा की लहरों में समा गए।
परिवार और विवाद की पृष्ठभूमि
राहुल बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के वेद विहार कॉलोनी का रहने वाला था और अहमदाबाद में बीएसएफ में तैनात था। तीन साल पहले उसने मनीषा से प्रेम विवाह किया था। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगे। हाल ही में पत्नी के परिजनों ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर राहुल और उसके परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि गोताखोर लगातार राहुल और उसके बेटे की तलाश कर रहे हैं। देर शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि घटना बेहद संवेदनशील है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
यह दर्दनाक घटना अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोग कह रहे हैं कि तनाव और विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया।