नई दिल्ली। चीन का वीडियो ऐप टिकटॉक एक बार फिर भारत में लौट सकता है—ऐसी चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेज हो गई हैं। कई यूज़र्स का दावा है कि टिकटॉक की वेबसाइट भारत में खुल रही है। हालांकि, सरकार ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
कांग्रेस का हमला
टिकटॉक की वापसी की अटकलों के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा –
भारत में चीन की कंपनी ‘टिक टॉक’ की वेबसाइट चलने लगी है.
चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए. पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी.
लेकिन..
जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को ‘टिक टॉक’ बैन किया.
अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन…
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
“गलवान घाटी में हमारे 20 सैनिक शहीद हुए, लेकिन नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी। कांग्रेस के दबाव के बाद टिकटॉक पर बैन लगाया गया, और अब पीएम मोदी चीन से रिश्ते सुधार रहे हैं। इसी दौरान टिकटॉक की वापसी की खबरें आ रही हैं। साफ है – मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी है। पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा किया गया है।”
2020 में क्यों बैन हुआ था टिकटॉक?
जून 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद केंद्र सरकार ने 59 चीनी ऐप्स, जिनमें टिकटॉक भी शामिल था, को बैन कर दिया था। सरकार का कहना था कि ये ऐप्स देश की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के लिए खतरा थे।
टिकटॉक की वापसी को लेकर चर्चा गर्म है, लेकिन सरकार की ओर से स्पष्ट जवाब का इंतजार है। वहीं, कांग्रेस इस मुद्दे पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही है।