एटा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में श्री सीमेंट प्लांट का उद्घाटन किया और कांग्रेस व सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब सरकार की नीति साफ और नीयत ईमानदार हो, अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए, तभी विकास संभव है।
“कभी एटा था माफियाओं का अड्डा”
सीएम योगी ने कहा कि 8-9 साल पहले एटा में माफियाओं का बोलबाला था। गरीबों की जमीनें कब्जा ली जाती थीं और उनकी कोई सुनवाई नहीं होती थी। ऐसे हालात में विकास की उम्मीद भी खत्म हो गई थी।
कांग्रेस-सपा पर सीधा वार
योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा सरकारों ने प्रदेश में अराजकता और तबाही मचाई। उन्होंने कहा, “भारत कभी दुनिया की नंबर-1 अर्थव्यवस्था था, लेकिन पहले मुगलों और अंग्रेजों ने लूटा और फिर कांग्रेस-सपा ने देश को संकट में डाल दिया।”
“मोदी सरकार ने बदली तस्वीर”
सीएम योगी ने कहा कि 2014 तक भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था था, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से देश अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले दो सालों में भारत तीसरे स्थान पर होगा।
एटा में निवेश और रोजगार
योगी ने बताया कि अब एटा विकास की नई पहचान बना रहा है। यहां 1500 मेगावॉट का थर्मल पावर प्लांट और 700 करोड़ रुपये का नया सीमेंट प्लांट लग चुका है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का विकास होगा।
“कभी सीमेंट के लिए भी लाइन लगती थी”
सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय सीमेंट कंट्रोल से मिलता था। घर बनाना मुश्किल था, लोग चोरी-छिपे सीमेंट खरीदते थे। कांग्रेस और सपा ने सबका साथ लिया लेकिन विकास केवल अपने परिवार का किया।