बिलासपुर। घुमारवीं उपमंडल में वीरवार देर शाम एक रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया। नेशनल हाईवे किनारे खड़ी एक कार में 42 वर्षीय बैंक कर्मी और पूर्व सैनिक विपिन ठाकुर का शव मिला। हालात इतने उलझे हुए थे कि यह साफ नहीं हो सका कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का।

मूल रूप से गांव भपराल निवासी विपिन ठाकुर एसबीआई की मोरसिंघी शाखा में तैनात थे। पहले वे भारतीय नौसेना में सेवाएं दे चुके थे और सेवानिवृत्ति के बाद बैंक से जुड़ गए थे। परिवार घुमारवीं शहर में किराये के मकान में रहता था, जबकि उनके बच्चे स्थानीय निजी स्कूल में पढ़ते हैं।

वीरवार सुबह विपिन ड्यूटी के लिए निकले थे। शाम छह बजे के बाद उनका फोन बंद हो गया। देर रात तक घर न लौटने पर पत्नी और परिजनों ने खोज शुरू की।

तलाश के दौरान रात करीब नौ बजे बल्लू में हाईवे किनारे एक ट्रक के पीछे उनकी कार दिखी। दरवाजा बंद था, जिसे दूसरी चाबी से खोला गया। अंदर का नजारा हैरान करने वाला था—चेहरा और मुंह प्लास्टिक के लिफाफे व टेप से लिपटे हुए थे, मुंह में गैस पाइप लगी थी और हीलियम सिलेंडर का रेगुलेटर खुला था।

पुलिस ने शव को अस्पताल भेजा, जहां मामले को संदिग्ध मानते हुए एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *