Kisan Express Train Divided : बिजनौर में किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इंजन समेत 8 डिब्बे सित्योहारा रेलवे स्टेशन पहुंच गए, जबकि गार्ड समेत 13 डिब्बे चकराजमल के पास छूट गए। ट्रेन में सैकड़ों यूपी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी और अन्य यात्री सवार थे। रेलवे पुलिस ने चार बसों में अभ्यर्थियों को बरेली के लिए रवाना किया। यह हादसा सियोहारा थाना क्षेत्र के पास हुआ।
बड़ा हादसा टल गया!
यूपी के बिजनौर में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा फिरोजाबाद से जलवा जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंटे गई 🥺
लगातार हो रहे हादसे एक गंभीर विषय है इस घटना की जाँच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये ताकि कोई अनहोनी ना हो सके।#TrainAccident #Bijnor pic.twitter.com/zOwtOYxAwY
— Vikas Malik Bhadaura (@vikasmalik_0001) August 25, 2024
आज (रविवार) तड़के चार बजे, फिरोजपुर से धनबाद जा रही 13308 किसान एक्सप्रेस ट्रेन सियोहारा थाना क्षेत्र के चकराजमल के पास पहुंची। अचानक कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। 13 डिब्बे पीछे रह गए, जबकि इंजन और 8 डिब्बे स्टेशन पहुंच गए। पीछे छूटे डिब्बों में यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी भी सवार थे।
रेलवे रूट घंटों तक बाधित रहा
हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। रेलवे पुलिस ने चार बसें बुलाकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को बरेली भेजा। साथ ही, पीछे छूटे डिब्बों को सियोहारा रेलवे स्टेशन पर भेजा गया। इस वजह से रेलवे मार्ग घंटों तक बाधित रहा। जननायक एक्सप्रेस और पंजाब मेल को धामपुर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक रोका गया।
बड़ा हादसा टल गया!
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गनीमत रही कि किसान एक्सप्रेस के पीछे कोई अन्य ट्रेन नहीं आ रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पर भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।