नैनीताल में मंगलवार रात बहुप्रतीक्षित विंटर कार्निवाल का भव्य और उत्साहपूर्ण आगाज हुआ। करीब सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद आयोजित इस महोत्सव ने शहर को एक बार फिर सांस्कृतिक और पर्यटन गतिविधियों का केंद्र बना दिया। स्टार नाइट में बॉलीवुड सिंगर चारू सेमवाल और पंजाबी गायक परमिश वर्मा की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों में जबरदस्त जोश भर दिया, हालांकि उत्साह के चलते कुछ देर के लिए आयोजन स्थल पर अव्यवस्था भी देखने को मिली।

विंटर कार्निवाल की शुरुआत सरस्वती वंदना और कुमाऊं की प्रसिद्ध लोकगाथा ‘राजुला मालूशाही’ की प्रस्तुति के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट और विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या मौजूद रहीं। मंच संचालन हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे, मीनाक्षी और कीर्ति ने किया।

NAINITAL WINTER CARNIVAL

स्टार नाइट के दौरान गायिका वैशाली ने माही वे, आज की रात मजा हुस्न का, मैं तेरी दिल्लगी और अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को संगीतमय बना दिया। इसके बाद मिश्रा ने तू जो छू ले प्यार से जैसे गीत गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। बॉलीवुड सिंगर चारू सेमवाल ने कजरा मोहब्बत वाला, लगा जा गले, रात बाकी बात बाकी, तम्मा तम्मा, बीड़ी जलइले सहित कई सुपरहिट गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

NAINITAL WINTER CARNIVAL

इसके बाद मंच पर पहुंचे पंजाबी सुपरस्टार परमिश वर्मा ने जाट कर, तेरी या गद्दियां, गाल नी कडनी, सारे आम गल्ला और बदनाम नाम जाट जैसे हिट गानों से युवाओं में जबरदस्त उत्साह भर दिया। उनके गानों पर दर्शकों ने जमकर ठुमके लगाए।

कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने कहा कि राज्य में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया है। विधायक सरिता आर्या ने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के प्रयासों की सराहना की। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि कोरोना काल के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस कार्निवाल को पुनः शुरू किया गया है और नैनीताल का मौसम इसके लिए अनुकूल है।

NAINITAL WINTER CARNIVAL

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह कार्निवाल कुमाऊंनी संस्कृति को देशभर में पहचान दिलाने का माध्यम बन रहा है और यह आयोजन प्रधानमंत्री के ‘आओ घाम तापो’ अभियान से भी जुड़ा है।

NAINITAL WINTER CARNIVAL

कार्यक्रम के अंतिम चरण में परमिश वर्मा के मुख्य शो के दौरान हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए, जब बड़ी संख्या में युवा दर्शक बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के पास पहुंच गए। स्थिति बिगड़ती देख खुद परमिश वर्मा ने मंच से शांति बनाए रखने की अपील की। इसके बाद सीओ और एडीएम विवेक राय मौके पर पहुंचे और प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *