पौड़ी गढ़वाल जिले में पुलिस प्रशासन से जुड़ा बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। एसएसपी सर्वेश पंवार द्वारा जारी किए गए बड़े पैमाने पर तबादला आदेश को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने रद्द कर दिया है। इस फैसले के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और इसे दो आईपीएस अधिकारियों के बीच मतभेद के तौर पर देखा जा रहा है।

एसएसपी पौड़ी ने जिले में लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कॉन्स्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर स्तर तक के सैकड़ों पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए थे। आदेश सामने आते ही विभागीय स्तर पर आपत्तियां उठीं और मामला आईजी स्तर तक पहुंच गया। पूरे प्रकरण की समीक्षा के बाद आईजी गढ़वाल ने इन आदेशों को पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के खिलाफ बताते हुए रविवार देर रात निरस्त कर दिया।
क्या है पूरा मामला:
पुलिस विभाग में लंबे समय से तैनात कर्मियों के तबादले को लेकर एसएसपी ने यह कदम उठाया था, लेकिन एक साथ बड़ी संख्या में स्थानांतरण होने और प्रक्रिया से जुड़े नियमों के उल्लंघन के आरोप सामने आए। इसके बाद आईजी ने हस्तक्षेप करते हुए आदेश रद्द कर दिए।
कौन हैं आईजी राजीव स्वरूप:
राजीव स्वरूप वर्तमान में गढ़वाल रेंज के आईजी हैं और 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें सख्त और सक्रिय अधिकारी के रूप में जाना जाता है। चारधाम यात्रा, बड़े आयोजनों की सुरक्षा, नशा तस्करी के खिलाफ अभियान और यातायात व्यवस्था को लेकर उनकी कार्यशैली पहले भी चर्चा में रही है।
कौन हैं एसएसपी सर्वेश पंवार:
2019 बैच के आईपीएस अधिकारी सर्वेश पंवार इससे पहले देहरादून में एसपी क्राइम और ट्रैफिक जैसे अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। अक्टूबर में पौड़ी गढ़वाल का एसएसपी बनने के बाद वे जिले की पुलिस व्यवस्था में सुधार की दिशा में प्रयासरत थे।
फिलहाल तबादला आदेश रद्द होने के बाद यह मामला अब देहरादून तक पहुंचने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं पुलिस महकमे में दो आईपीएस अधिकारियों के बीच टकराव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। आगे इस मामले में क्या कदम उठाए जाते हैं, इस पर सभी की नजर बनी हुई है।
