नैनीताल जिले के हल्द्वानी में चंदन अस्पताल ने चिकित्सा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का बड़ा कदम उठाया है। अस्पताल में अब रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है और इस तकनीक से अब तक चार मरीजों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं।

चंदन अस्पताल के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. परवेज अहमद ने बताया कि रोबोटिक तकनीक की मदद से रिनल सिस्ट डिकार्टिकेशन (गुर्दे की सर्जरी), रोबोटिक हर्नियोप्लास्टी (हर्निया ऑपरेशन) और रोबोटिक हिस्टरेक्टॉमी (गर्भाशय की सर्जरी) जैसी जटिल शल्य क्रियाएं सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की क्रांतिकारी तकनीक है।
डॉ. परवेज ने आगे बताया कि रोबोटिक सर्जरी में बहुत छोटे चीरे लगते हैं, जिससे रक्तस्राव और संक्रमण का खतरा कम रहता है। साथ ही मरीज की रिकवरी तेजी से होती है और ऑपरेशन के बाद दर्द भी अपेक्षाकृत कम होता है।
चंदन अस्पताल में स्थापित वर्सियस रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम अत्याधुनिक थ्री-डी हाई-डेफिनिशन विज़न और आधुनिक उपकरणों से लैस है। इसके जरिए न केवल हल्द्वानी बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र के मरीज आधुनिक और सुरक्षित चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। डॉ. परवेज ने कहा कि अस्पताल का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि उनका बेहतर उपचार सुनिश्चित हो सके।
