लक्सर (हरिद्वार)। हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लक्सर ओवरब्रिज पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में पुलिस हिरासत में कोर्ट पेशी के लिए ले जाए जा रहे मोस्ट वांटेड अपराधी विनय त्यागी को गोली लगी है। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, विनय त्यागी को रुड़की से लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था। इसी दौरान लक्सर ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई। जाम का फायदा उठाकर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में विनय त्यागी को दो से तीन गोलियां लगने की बात सामने आई है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। विनय त्यागी पर लूट, डकैती समेत 40 से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस विभाग में भी इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि पेशी पर ले जाए जा रहे आरोपी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। हमलावरों की तलाश में कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
जब एसपी देहात से यह सवाल किया गया कि क्या घायल बदमाश का संबंध सुनील राठी गैंग से है, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
