काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत ड्यूटी कर रहे एक बीएलओ के साथ मारपीट और धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि दो लोगों ने बीएलओ को फर्जी बताकर हमला किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भगा दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

आदर्श नगर, मुरादाबाद रोड निवासी यश चौहान, पुत्र स्वर्गीय हेतराम सिंह, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जीआईसी प्रतापपुर में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। 20 दिसंबर को वह बतौर बीएलओ विधानसभा क्षेत्र-63 के भाग संख्या 76, महेशपुरा पश्चिमी में एसआईआर का कार्य कर रहे थे।
यश चौहान के अनुसार, वह वर्ष 2003 की मतदाता सूची का वर्ष 2025 की सूची से मिलान कर मैपिंग कर रहे थे। शाम करीब पौने पांच बजे वह मोहल्ला महेशपुरा निवासी आशा देवी पत्नी रमेश चंद से जानकारी ले रहे थे। इसी दौरान आशा देवी का बेटा अजय बाबू अपने साथी ब्रजेश के साथ वहां पहुंचा और उनके साथ अभद्रता करने लगा। आरोप है कि दोनों ने उन्हें फर्जी बीएलओ बताते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया।
पुलिस ने अजय बाबू और ब्रजेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई मनोज सिंह धोनी को सौंपी गई है।
सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने कहा कि एसआईआर जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्य में लगे बीएलओ पर हमला करना गंभीर अपराध है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
