विकासनगर (देहरादून)। देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बादामवाला इलाके में रहने वाले 20 वर्षीय बीबीए-एलएलबी के छात्र अंश गुप्ता ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है। बेटे की मौत का गहरा सदमा लगने से अधिवक्ता पिता विवेक गुप्ता को हार्ट अटैक आ गया, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, अंश गुप्ता उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बीबीए-एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स) का छात्र था। वह हाल ही में एक सप्ताह की थाईलैंड यात्रा से लौटा था और इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही थीं। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे वह परीक्षा देकर घर पहुंचा। उस समय पिता घर पर नहीं थे, जबकि मां और छोटी बहन मौजूद थीं। परिजनों के अनुसार, अंश का व्यवहार सामान्य था और उसने परिवार से सामान्य बातचीत की थी।

दोपहर का भोजन करने के बाद अंश अपने कमरे में चला गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह अपनी मां को योग क्लास छोड़ने गया। इसके बाद बहन भी घर से बाहर चली गई। जब मां योग क्लास से वापस लौटीं तो उन्होंने घर का मुख्य गेट खुला पाया। बेटे के कमरे में जाकर देखा तो अंश फर्श पर पड़ा मिला, उसके सिर से खून बह रहा था और पास में ही पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी हुई थी।

परिजन तत्काल अंश को उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बेटे की मौत की सूचना मिलते ही अधिवक्ता पिता को गहरा आघात पहुंचा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया। घटना के बाद परिवार गहरे सदमे में है। मां और 14 वर्षीय बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि छात्र की मौत गोली लगने से हुई है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *