रुद्रपुर में एक महिला को साइबर अपराधियों ने उसके बेटे को दुष्कर्म मामले में फँसाने और जेल भेजने का भय दिखाकर ढाई लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला के अनुसार, 29 नवंबर को उसके व्हाट्सऐप पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि उसका बेटा एक वकील की बेटी के साथ दुष्कर्म केस में फँस गया है। कॉलर ने यह भी कहा कि तीन लड़कों को 8 साल की सजा हो चुकी है और उसका बेटा भी इसमें शामिल बताया जा रहा है।
कॉल के दौरान महिला को रोने की आवाज सुनाई दी, जो उसके बेटे की आवाज जैसी थी। घबराहट और डर के बीच महिला कॉलर के झांसे में आ गई। ठग ने बेटे को जेल भेजने से बचाने के लिए तुरंत 2 लाख रुपये यूको बैंक के खाते में जमा करने को कहा।
महिला ने बताए गए खाते में रकम डाल दी। इसके बाद ठग ने दोबारा फोन कर 50 हजार रुपये और मांगे, जो महिला ने भेज दिए। लेकिन तीसरी बार पैसे मांगने पर महिला को शक हुआ। वह जिला न्यायालय पहुंची और एक अधिवक्ता से बात की, तब उन्हें पता चला कि वे साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुकी हैं।
थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस कॉल डिटेल व बैंक लेनदेन की जांच कर आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।
